सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में 80 प्रतिशत बेड स्थानीय लोगों के लिए रहेंगे आरक्षित – केजरीवाल...दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर दोहराया कि जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल में 80 प्रतिशत बेड दिल्लीवालो के लिए आरक्षित रहेगा. राज्य सरकार द्वारा जीटीबी अस्पताल में एक प्रणाली लागू करने के तीन दिन बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल का ये बयान आया है, जिसके अंतर्गत दिल्ली के नागरिक को ओपीडी और प्रवेश के लिए पंजीकरण में प्राथमिकता दी जाएगी.
केजरीवाल गुरु तेग बहादुर अस्पताल के निरिक्षण पर आए थे। अस्पताल निरिक्षण के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि आपातकाल और ओपीडी सेवा सभी मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगा, लेकिन इनपेशेंट विभाग और मुफ्त दवाओं का वितरण पर कुछ प्रतिबन्ध लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन सुविधा और ओपीडी दिल्ली के बाहर के लोगों के लिए भी नि: शुल्क उपलब्ध है. लेकिन दिल्ली के बाहर के लोगों को मुफ्त दवाएं मुहैया नहीं कराई जाएंगी साथ ही 80 प्रतिशत बिस्तर दिल्ली के नागरिकों लिए आरक्षित रहेंगे. इसके साथ पहचान के तौर पे मरीजों को दिल्ली का वोटर आई.डी भी दिखाना होगा।
Comments are closed.