अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलायी गयी
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरी के निर्देश के आलोक में बुधवार को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया माइंस में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण समारोह में माइंस के करीब 200 कर्मी मौजूद थे। 15 मार्च को समाहरणालय भवन में कॉरपोरेट कंपनी और संस्था के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में उप विकास आयुक्त, बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने कॉरपोरेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था, जिसके तह हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा अपने कर्मियों को मतदाता जागरूकता के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने मैं भागीदारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया, ताकि लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके। प्रशिक्षण में कंपनी द्वारा अपने कर्मियों को मतदाता सूची में नाम सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया तथा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अब तक नहीं जुड़ा है उन्हें उनके नाम को समय रहते मतदाता सूची में दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम और फॉर्म 8 तथा 7 के संबंध में भी जानकारी दी गई।
Comments are closed.