तेजप्रताप वापस के तलाक की अर्जी का जबाब देने की तैयारी में जुटी ऐश्वर्या

City Post Live

तेजप्रताप वापस के तलाक की अर्जी का जबाब देने की तैयारी में जुटी ऐश्वर्या

सिटी पोस्ट लाइव : अभीतक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लालू यादव के समाधी चन्द्रिका राय ये मानकर चल रहे थे कि उनके दामाद तेजप्रताप यादव तलाक की अर्जी मान-मनौव्वल के बाद वापस ले लेगें. लेकिन तेजप्रताप यादव यादव के दो दिन पहले के उस ट्विट के बाद –‘ टूटे पर ना जुड़े- जुड़े गाँठ पर जाय’, अब यह मानकर चल रहे हैं कि तेजप्रताप यादव को कानून के जरिये ही जबाब देना पड़ेगा. ऐश्वर्या राय के पिता चन्द्रिका राय ने अब तेज प्रताप यादव के तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड कॉपी कोर्ट से निकाल ली है. जाहिर है अब उनका वकील कोर्ट में जबाब देने की तैयारी में जुट गया है.

गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव तलाक की अर्जी देने के बाद से वृंदा वन भाग गए हैं. माता-पिता द्वारा उन्हें मनाने की हर कोशिश नाकाम साबित हुई है. एक खबर आई थी कि पूर्णिमा के बाद वो वापस लौट जायेगें. अपनी पत्नी से तलाक अब नहीं लेगें. उनकी माता राबडी देबी उन्हें मन चुकी है. लेकिन त्ज्प्रताप यादव ने सिटी पोस्ट लाइव को फोन कर इस खबर का खंडन कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ये खबर नहीं, अफवाह है. वो अपना फैसला बदलने वाले नहीं हैं. 29 नवम्बर को उनकी तालाक की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई है. ऐसे में ऐश्वर्या राय का परिवार अब तेजप्रताप यादव को कोर्ट में जबाब देने की तैयारी में जुट गया है. सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या राय की तरफ से इस तालक का विरोध किया जाएगा. ऐश्वर्या राय तेजप्रताप यादव के साथ ही रहना चाहती हैं. वो तालक के लिए तैयार नहीं है.

कानून के जानकारों के मुताबिक़ तेजप्रताप यादव का तलाक का फैसला एकतरफा है. उस याचिका में जो उन्होंने आरोप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय पर लगाया है, वो तलाक के लिए काफी नहीं है. उन्होंने अपने तलाक की अर्जी में आरोप लगाया है- ऐश्वर्या हाई-सोसायटी गर्ल है. वह उन्हें प्रताड़ित करती है. उसके साथ वो अब रहना नहीं चाहते.” कानून के जानकारों का कहना है कि तलाक के लिए तेजप्रताप के आरोप पर्याप्त नहीं हैं. जाहिर है ये मामला कोर्ट में भी लम्बा खिचेगा. लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं कि तलाक हो पायेगा.

चंद्रिका राय का परिवार तलाक की अर्जी मे लगाए गए आरोपों का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है. केस पर अगले हफ्ते गुरुवार 29 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई है. सोमवार तक इस केस की रिपोर्टिंग हो जानी है. इस मामले में कोर्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है. केस को अब एडमिशन के लिए तैयार किया जाएगा. इस क्रम में आज शनिवार को केस रिकॉर्ड को रिपोर्टिंग के लिए प्रस्तुत  करा दिया गया है. तलाक देने के बाद तेजप्रताप यादव अपने  पिता लालू प्रसाद से भी रांची के रिम्स में जाकर मिले थे. रिम्स में पिता से मुलाक़ात कर बाहर आने के बाद वो वृंदा वन चले गए थे. अब तक पटना स्थित अपने घर नहीं लौटे हैं. अब उनके  शुक्रवार 23 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन भी घर लौटने की उम्मीद नहीं है.

Share This Article