सिटी पोस्ट लाइव : जहरीली शराब कांड को लेकर हातमा बस्ती में बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान वहां नगर विकास मंत्री सह स्थानीय विधायक सीपी सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं दी जायेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी हो गलत काम करने वाला सलाखों के अंदर जाएगा। सिंह ने कहा कि हमारे ही लोग हमारे ही लोगों को जहरीली शराब पिलाना चाहते है और अपनों से पैसा कमाना चाहते हैं। जगलाल पाहन, शोभा कच्छप के नेतृत्व में हुई बैठक में महिलाओं द्वारा घर घर जाकर अवैध शराब बेचने और बनाने वाले के खिलाफ चलाये गये अभियान की सराहना की गयी। मौके पर महापौर आशा लकड़ा, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार और ग्रामीण मौजूद थे। महापौर,नगर आयुक्त और उपमहापौर ने भी अपनी अपनी बातें रखी।
Comments are closed.