City Post Live
NEWS 24x7

… और बोकारो पुलिस बनी ‘शहंशाह’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

… और बोकारो पुलिस बनी ‘शहंशाह’

सिटी पोस्ट लाइव : आप सबों ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘शहंशाह’ जरूर देखी होगी, जिसमें अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर गीत के साथ अमिताभ समाज व देश के दुश्मनों का खात्मा करने सड़कों पर निकलते हैं। ठीक उसी प्रकार बोकारो पुलिस भी ‘शहंशाह’ बन देर रात को सड़कों पर उतरकर अपराध के खिलाफ अभियान चलाने में जुट गयी है और इसकी अगुवाई खुद पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. कर रहे हैं। एंटी क्राइम अभियान के तहत विभिन्न होटलों में छापेमारी, शराब पीकर गाड़े चलाने वालों पर कार्रवाई जैसे कार्य किये जा रहे हैं। एसपी ने खास तौर से सभी पुलिस उपाधीक्षकों को अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों के साथ मिलकर एंटी क्राइम चेकिंग चलाने का निर्देश दिया है। अभियान के क्रम में पहले ही दिन शनिवार देर रात जहां सैकड़ों की संख्या में शराब के सुरूर में गाड़ी ड्राइव करने वाले कई चालकों पर गाज गिरी, वहीं सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आउट आफ टाउन नामक होटल में छापेमारी के दौरान अवैध रूप से शराब पिलाये जाने का खुलासा हुआ। वहां से भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की शराब ब रामद की गयी। एसपी कार्तिक ने खुद छापेमारी मारकर शराब बरामद की। कहा कि होटल मालिक राजेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। साथ ही अन्य कई लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इन दिनों बोक लगातार बढ़ते अपराध ने जहां पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है, वहीं आमलोग खासे दहशत में हैं। हर एक-दो दिन पर छिनतई, लूट और रोजाना चोरी की घटनायें सामने आ रही हैं। ऐसे में एसपी की यह नयी पहल कारगर हो, ऐसी आशा फिलहाल जरूर जतायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि त्योहार तक की अवधि में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर एनएच किनारे अवस्थित होटलों में चेकिंग के अलावा गाड़ियों की जांच भी की जायेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.