केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत पहुंचे पैतृक गांव, लिया मां का आशीर्वाद
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला : केंद्रीय राज्यमंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पैतृक गांव डुमरी प्रखंड के टांगरटोली पहुंचे और अपनी मां से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी मां का चरण छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। मां के साथ कुछ समय बिताने के बाद वे डुमरी पहुंचे और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक मंच से ही केक काटकर डुमरीवासियों के बीच में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि आप सबों के आशीर्वाद से आज वे भारत सरकार में मंत्री हैं और निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं। डुमरी की मूलभूत समस्या चाहे वह डूंगरी मेन रोड की समस्या हो, या बाबा टांगीनाथ धाम सड़क की समस्या हो, मैं उसके निराकरण के लिए कटिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को जल्द दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति को बधाई दी और सरकार की विकास योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिसिर कुजूर, सांसद प्रतिनिधि अनिरुद्ध प्रसाद, राजेंद्र केशरी, भोला चौधरी, अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.