City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में तेज आंधी-बारिश व वज्रपात का अलर्ट, जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  मौसम विज्ञान केंद्र ने आठ मई तक प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में तेज बारिश की आशंका है.  बिहार के कई हिस्‍सों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि होगी. उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक ट्रफ लाइन बनने के कारण बिहार में मंगलवार को भी आंधी के साथ बारिश हुई. इस तरह की स्थिति आठ मई तक बनी रहने की संभावना है.

उत्तर बिहार के जिन जिलों में तेज बारिश की आशंका है उनमे शामिल हैं  पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया एवं पूर्णिया जिले.बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, कैमूर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगडिय़ा एवं जमुई में हल्की बारिश के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश से लेकर असम तक ट्रफ लाइन गुजरने के कारण बिहार समेत हिमालय के तराई वाले इलाकों में आंधी चलने के साथ-साथ फुहारें पड़ रही हैं. ट्रफ लाइन को फिलहाल बंगाल की खाड़ी से काफी नमी मिल रही है. कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की जरूरत है. बिहार में पिछले साल वज्रपात में बड़ी संख्‍या में लोगों की जान गई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.