City Post Live
NEWS 24x7

अगले 48 घंटे में पटना समेत सूबे में भारी बारिश का अलर्ट, बढ़ सकती है तबाही.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक बार फिर से अच्छी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.लगातार उमस भरी गर्मी से जल्द ही पटना के लोगों को राहत मिल सकती है. प्रदेश में पांच अगस्त से फिर अच्छी बारिश के आसार हैं. अभी बिहार से ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ खिसक गयी है. हालांकि दो दिन बाद से बिहार में एक बार फिर कम दबाव का केंद्र व चक्रवाती सिस्टम विकसित होने का पूर्वानुमान है. प्रदेश में अभी तक सामान्य से 44 फीसदी अधिक यानी 776 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा. पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस, गया में सामान्य से आधा डिग्री सेल्सियस अधिक 33.5, भागलपुर में साढ़े तीन डिग्री अधिक 36.4 डिग्री व पूर्णिया में सामान्य से दो डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

बारिश के अलर्ट से सरकार की चिंता  बढ़ गई है.पहले से ही बिहार के दस जिलों में बाढ़ से तबाही मची है.50 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ की विभीषिका झेल रही है.बारिश होने से बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो जायेगी और राहत बचाव कार्य भी प्रभावित होगी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर लगातार सभी जिलों के डीएम को अलर्ट रहने का और युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चलाने का निर्देश दे रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.