सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत को बहुत कम समय मे ही झारखंड मे आशातीत सफलता मिली है। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स मे कई मरीज इसका लाभ उठा चुके हैं।
आयुष्मान भारत का आगाज होने के महज एक सप्ताह मे ही केवल रिम्स मे करीब दो सौ मरीजों को गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस योजना का लाभ पहुंचाया जा चुका है। इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा संभाल रहे डॉक्टर संजय बताते हैं कि तत्काल गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है, हालांकि प्राथमिकता मरीजों को उत्कृष्ट इलाज उपलब्ध कराना है।
Read Also
रांची मे प्रधानमंत्री द्वारा इस स्कीम की लौंचिंग के साथ ही उस दिन यहां दो हृदय रोगियों को इसका लाभ देते हुए उनका सफल इलाज किया गया। इलाज करने वाले डॉक्टर प्रशांत का इससे हौसला बढ़ा है।
गंभीर रोगों का यहां इलाज कराने आए कई मरीजों को इस योजना का पता भी नहीं था। यह सब उनके लिए किसी चमत्कार जैसा है।
रिम्स के डॉक्टरों का मानना है कि एक सुखद क्षण वह था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना झारखंड की धरती से शुरू की। इन्हें भरोसा है कि वह गौरव का क्षण भी आएगा जब इसके क्रियान्वयन मे भी झारखंड सभी राज्यों को पीछे छोड़ देगा।
Comments are closed.