परीक्षा शुल्क में वृद्धि को लेकर एबीवीपी ने किया कुलपति का घेराव
सिटी पोस्ट लाइव : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने सोमवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क में हुई वृद्धि को लेकर कुलपति का घेराव किया। परिषद के भागवत कुमार के नेतृत्व में शौचालय संबंधित मुद्दों और परीक्षा शुल्क में अचानक से 300-400 की फीस वृद्धि को लेकर कुलपति का घेराव किया गया। इस मौके पर भागवत कुमार ने कहा कि पिछले दो महीने से बार-बार अभाविप की ओर से शौचालय से संबंधित मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा था, लेकिन अब तक किसी भी तरह की सुविधा दुरुस्त नहीं हुई है। यहां तक कि महिला शौचालय की संख्या नहीं के बराबर है। महाविद्यालय में अधिक मात्रा में छात्राएं पढ़ती है। उनके लिए शौचालय ना होना कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्वविद्यालय के सह मंत्री शिवम पांडेय ने कहा कि पूर्व में परीक्षा शुल्क सभी सेमेस्टर में जेनरल कैटेगरी मे फीस 700 रुपये था। उसे अचानक से एक ही बार मे बढ़ाते हुए एक हजार कर दिया गया हैं। साथ ही विभिन्न केटेगरी में भी इसी तरह का परिवर्तन किया गया, जो छात्र हित के लिए सही नहीं है। इससे छात्र मानसिक एवं आर्थिक रूप से पीड़ित हैं। इस पर कुलपति एसएन मुंडा ने कहा कि आजकल तो मजदूरी करके एक दिन में 300 से 400 एक छात्र कमा सकता है। फीस में वृद्धि ज्यादा नहीं हुई है। इस पर एबीवीपी कार्यकर्ता उग्र हो गये और अपनी मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि घटानी होगी। साथ ही छुट्टी के बीच में शौचालय को दुरुस्त करने के साथ महिला शौचालय की अलग व्यवस्था की जाए। इस पर कुलपति ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर कहा कि पूर्व में जितना भी परीक्षा शुल्क था, उसमें केवल 100 रुपये की वृद्धि की जाएगी क्योंकि विवि पर आर्थिक दबाव है। साथ ही छुट्टी के बाद शौचालय की स्थिति दुरुस्त मिलेगी।
Comments are closed.