सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में गुरुवार को 3416 नए कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले.इस दिन राज्य में 19 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मरनेवालों में एक जज और दो डॉक्टर भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण से बिहार में पहले जज की मौत हुई है. इसके अलावा इस प्राणघातक संक्रमण से अब तक कुल 17 डॉक्टर भी जान गंवा चुके हैं. पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय के मुख्य जज हरीशचंद्र श्रीवास्तव की एम्स में कोरोना संक्रमण से गुरुवार की देर शाम मौत हो गई.
पटना एम्स में 5 अन्य मरीजों की मौत हुई है. इनमें पटना सिटी के 57 साल के अनिल कुमार, कंकड़बाग के 73 साल की कलावती देवी, फुलवारीशरीफ के 67 साल के परशुराम यादव, जमुई के 62 साल के ओमप्रकाश, सीतामढ़ी के 63 साल के मदन प्रसाद गुप्ता शामिल हैं.गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,148 हो गई, जबकि राज्य में अब तक 388 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य में 43,820 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं .संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.30 प्रतिशत है. राज्य में अभी कोरोना के 23,939 मरीज हैं जिनका इलाज जारी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम तक पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 60 हजार 254 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. अब तक राज्य में 7 लाख 99 हजार 332 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. पटना में 603, कटिहार में 234, भागलपुर में 128, पूर्वी चंपारण में 190, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 102, रोहतास में 106, सहरसा में 101, समस्तीपुर में 139 और वैशाली में 163 नए संक्रमित की पहचान की गई.
इसके साथ ही अररिया में 77, अरवल में 33, औरंगाबाद में 28, बांका में 58, बेगूसराय में 66, भोजपुर में 90, बक्सर में 92, दरभंगा में 40, गया में 77, गोपालगंज में 24, जमुई में 43, जहानाबाद में 29, कैमूर में 3, खगड़िया में 50, किशनगंज में 24, लखीसराय में 43, मधेपुरा में 44, मधुबनी में 75, मुंगेर में 57, नवादा में 43, पुर्णिया में 80, सारण में 94, शेखपुरा में 69, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 65, सीवान में 92, सुपौल में 33 और पश्चिमी चंपारण में 89 नए संक्रमितों की पहचान की गई.
Comments are closed.