City Post Live
NEWS 24x7

36 घंटे, 10 मर्डर, 5 शूटर गिरफ्तार, भूमि विवाद-आपसी रंजिश में हो रही हत्याएं बनी बड़ी चुनौती.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉकडाउन के बीच भूमि विवाद ,आपशी रंजिश को लेकर खूनी खेल जारी है.पिछले 36 घंटे के दौरान राज्य में दस लोगों की जानें गई हैं.लॉकडाउन के पालन में जुटी पुलिस को एकबार फिर से अपराधियों ने चुनौती दी है.24 घंटे में 10 मर्डर के बाद सरकार एकबार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है.विपक्ष ने ईन हत्याओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाये हैं.लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में आपराधिक वारदातें पूरी तरह से रुक गई थीं.लेकिन अब एकबार फिर से अचानक आपसी रंजिश में, भूमि विवाद में और राजनीतिक अदावत में लगातार लोगों की हत्याएं हो रही हैं.

पटना से लेकर कैमूर, बेगूसराय, मधेपुरा, लखीसराय समेत कई जिलों में कानून व्यवस्था को अपराधी चुनौती देते दिख रहे हैं.पिछले 36 घंटे में बिहार के विभिन्‍न इलाकों में हत्‍या की 10 घटनाएं हुई हैं.पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार ज्यादातर हत्याएं आपसी रंजिश और भूमि विवाद में हुई हैं.बेगूसराय में एक लूट और हत्या की वारदात हुई थी.पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस वारदात में शामिल पांच शूटरों को धर दबोचा है.

दरअसल, ढाई महीने से चल रहे लॉक डाउन से लोग कुंठा के शिकार हो रहे हैं.लोगों में गुस्सा, उतेजना बहुत बढ़ गया है.ऐसे लोग आत्म-हत्याएं कर रहे हैं.हत्याएं भी कर रहे हैं.पुलिस का दावा है कि पिछले 36 घंटे में जो दस हत्याएं हुई हैं, उनमे से सात मामलों में त्वरित कारवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.