#citypostlive दरभंगा : भारतीय वायुसेवा से संबंधित दरभंगा हवाई अड्डा जिसका रनवे 9 हजार फुट लम्बा है और एयर बस संख्या-321 प्रकार के विमान के प्रचालन के लिए उपयुक्त है। प्रयोजना की कुल लागत 92 करोड़ है। मई 2019 तक कार्य पूरा होने की संभावना है। सिविल एन्क्लेव के विकास में प्री-फैब टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, कार पार्किंग, हवाई से जोड़ता सड़क नेटवर्क, विमानों के लिए रनवे एवं प्रसार क्षेत्र का सुदृढीकरण ंऔर लिंक टैक्सी टैÑक का निर्माण शामिल है। टर्मिनल भवन की मुख्य विशेषताओं में बताया गया है कि टर्मिनल क्षेत्र 15 हजार वर्ग फुट का होगा। व्यस्ततम समय में संचालन क्षमता 200 यात्रियों की होगी। चेक-इन काउंटर 6 होंगे। वहीं आगमन करूजल एक होगा। सुरक्षा जांच एक्सवीआईएस एक होगी। कार पार्किंग 30 कारों के लिए होगा। वहीं इस संबंध में केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय की देख-रेख में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण देश भर में हवाई सम्पर्क प्रदान करने एवं हवाई अड्डे के बुनियादी ढ़ांचे को विकसित और उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किये जा रहे सक्रिय उपायों के चलते भारत पहले से ही विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रहे नागर विमानन बाजारों में से एक है। क्षेत्रिय सम्पर्कता योजना के तहत देश के नागरिकों को हवाई सम्पर्कता प्रदान करने के लिए आरसीएस मार्ग के माध्यमों से गैर प्रचालनात्मक एवं कम प्रचालनात्मक हवाई अड्डों को जोड़ा जा रहा है।
Comments are closed.