#citypostlive बहेड़ी : हर घर नल का जल और मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही कठिनाई की ओर पंचायत वार्ड सदस्य संघ के लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें ब्योरेबार समस्याओं से अवगत कराया। संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मणि ने समस्याओं को रखते हुए कहा कि सात निश्चय योजना के तहत चयनित वार्डों में हर घर नल का जल योजना में कनीय अभियंता और वार्ड सदस्यों द्वारा प्राकलन समर्पित करने के बाद भी स्टीमेट की कॉपी तकनीकी स्वीकृति के उपरांत प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से योजनाओं के क्रियान्वयन समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजनाओं में चयनित वार्डों में सड़क निर्माण में वार्ड सदस्यों की भूमिका नहीं रहती है। शौचालय निर्माण में वार्ड सदस्यों के अधिकारों का हनन हो रहा है। वार्ता में कौशल कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, रामलखन मंडल, लक्ष्मी दास, दिलीप मंडल, भूषण लाल देवी, खुरखुर सहनी, सुधीरा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.