#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक आज कुलपति की अध्यक्षता में हुई। भाजपा विधायक सह सिंडिकेट सदस्य संजय सरावगी की ओर से स्कूल गुरू और पुस्तकालय आॅटोमेशन का मामला को फिर से उठाया गया। स्कूल गुरू मामले में तीन सदस्यीय कमिटी का गठन पिछली बैठक में किया गया था। जिसकी एक बैठक भी हुई थी। इस मुद्दे पर श्री सरावगी ने कहा कि कमिटी में दुरस्थ शिक्षा के निदेशक ने स्कूल गुरू के साथ राजस्व बटवारे के मुद्दे पर कोई जानकारी नहीं देना चाहते हैं। बाद में कुलपति ने चार दिसम्बर का तिथि निर्धारित कर दिया। जिसमें कुल सचिव दुरस्थ शिक्षा निदेशक के साथ बैठकर पूरी जानकारी कमिटी को देंगे। तब निर्णय लिया जाएगा। वहीं पुस्तकालय आॅटोमेशन के निविदा के मामले में विधायक श्री सरावगी ने प्रश्न किया कि मेरे द्वारा पूछे गये सवाल का अबतक जवाब नहीं मिला है, जिसके बाद कुलपति ने जवाब देने का नियमन दिया। बैठक में विधायक ने अनुकम्पा समिति की नियुक्ति का भी मामला उठाया, चूंकि मृत्यु हो चुके कर्मचारियों के परिजन धरना पर बैठे हैं। वहीं वित्त समिति के निर्णय को सिंडिकेट ने स्वीकृति दी, लेकिन विधायक ने कहा कि एजेंडा चूंकि बैठक में दिया जा रहा है, जिसके कारण हमलोग एजेंडा पढ़े नहीं है। ऐसे में अगर कोई गड़बड़ी हुई, तो पास किये प्रस्ताव में अंकित करना होगा। इसके अलावे सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। बैठक में श्री सरावगी के अलावे विधायक सह सदस्य डॉ. फैयाज अहमद, कुल सचिव कर्नल निशीथ कुमार राय, डॉ. अजीत चौधरी, प्रो. विनोद कुमार चौधरी सहित सबंधित सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.