#citypostlive लहेरियासराय : बिहार राज्य आगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति दरभंगा के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत 15 सूत्री मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत प्रोग्राम पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गई। जहां स्वेता सुमन, शाहिना परवीन एवं संगीता देवी की संयुक्त अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। जिसमें 15 सूत्री मांगों को अविलंब माने जाने 18 हजार रुपया सेविका को और 12 हजार रुपया सहायिका को दिए जाने की मांग की 54 दिन हड़ताल उपरांत 16 जुलाई 2017 को हुई। समझौते के आलोक में लंबित मांगों को जल्द निष्पादित किए जाने सेविका को पर्यवेक्षिका एवं सहायिका को सेविका पद पर प्रोन्नति दिए जाने आदि की मांगे शामिल थी। सभा को राजीव कुमार चौधरी, अविनाश कुमार ठाकुर, नारायणजी झा, श्याम भारती, अनुपम कुमार, विदेश्वर सिंह, मदन मंडल, अमरचंद लाल, रिंकु देवी, नसरीन निगाह, धर्मशिला, अनुपम देवी, विनीता चौधरी, सरस्वती देवी, रानी कुमारी, गीता देवी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश चौधरी ने किया।
Read Also
Comments are closed.