# citypostlive सिंहवाड़ा : शिविर का शुभारंभ प्रमुख आरती देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रमुख ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ जांच शिविर के आयोजन से गांव में रह रहे मजबूर और गरीब लोगों का बेहतर ईलाज संभव हो सकता है। किडनी रोग विशेषज्ञ एवं इन्डोस्कॉपीस्ट डा. मो. हसनैन कैसर ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वास्थ एवं एजुकेशन के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना है। डा. मो. मुस्तफीज अहमद ने कहा कि स्वस्थ शरीर स्वास्थ सेवा के प्रति क्षेत्र के लिए सेवा क्रांति का महत्वपूर्ण कार्य है। नि:शुल्क शिविर का आयोजन “हिल वाई अस ” और डा. हसनैन मेडिकेयर सेंटर प्राईवेट लिमिटेड, पटना के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर विश्व मधुमेह जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ भी हुआ। शिविर में को पीएमसीएच सीनियर रेजिडेंट डा. बीरेन्द्र प्रसाद, फिजियोथेरेपिस्ट एवं डा. जैन आसिफ, आंख रोग विशेषज्ञ डा. सतीश गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नादरा समरीन ने ढ़ाई सौ मरीजों की जांच की। मौके पर मो. परवेज, धर्मेंद्र यादव, इशरारूल शाह, एहसान अंसारी, गुलाम मुस्तुफा, मो. गुड्डू, मो. मुस्तनीर अहमद, बाबर अली राशिद, शिबली नुमानी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.