#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है। लेकिन इसका क्षितिजतल एक है। कुलपति आज कौमी एकता सप्ताह के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कन्या कुमारी से कश्मीर और सौराष्टÑ तक सांस्कृतिक विविधता होते हुए भी पूरा भारत वर्ष अखण्ड एवं अक्षुण्ण है। उन्होंने कहा कि राष्टÑीय अवधारणा के अवसर पर सभी भारतवासी एक हैं। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह ने कहा कि कौमी एकता सप्ताह का शुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत के पश्चात शुरू हुआ है। क्षेत्रीय असंतुलन और साम्प्रदायिक स्तर पर सदभाव कायम करने के उद्देश्य से कौमी एकता सप्ताह का आयोजन विशिष्ट महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक इन्द्र धनुषी वैविध्य से भरा होने के बावजूद भारत की एकता और अखण्डता अक्षुण्ण बनी हुई है। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि कौमी एकता का भारत में सर्वश्रेष्ठ उदाहरण भारतीय सशस्त्र सेना में दिखाई पड़ता है और वहां भारतीय आर्मी के पास है, जहां सर्व धर्म स्थल है और एक ही स्थान पर सभी धर्मों के मानने वाले आर्मी जवान बिना भेद भाव के इवादत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है समाज में क्षेत्रीयता के आधार पर जो असंतुलन की स्थिति बन रही है ऐसी परिस्थिति में इस तरह के आयोजन कर एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाने की दिशा में सतत प्रयास होनी चाहिए। विचार गोष्ठी को प्रो. मनोज कुमार, प्रो. के सी सिंह, प्रो. रविन्द्र चौधरी, प्रो. अरूणिमा सिन्हा, डॉ. निर्मला झा, प्रो. बी एन झा, डॉ. अयोध्या नाथ झा, एमानुल हक, राजीव कुमार आदि लोगों ने संबोधित किया। संचालन डॉ. आनन्द प्रकाश गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनोद कुमार बैठा ने किया।
Read Also
Comments are closed.