City Post Live
NEWS 24x7

विवाह पंचमी पर दुल्हन की तरह सजा है जनकपुर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive जयनगर : विवाह पंचमी की तैयारी को लेकर जनकपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया। अयोध्या से आएगी बारात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने की समभावना। आगमी 12 दिसम्बर को विवाह पंचमी के अवसर पर भगवान राम एवं सीता के विवाह उत्सव को लेकर जानकी मंदिर सहित पूरे जनकपुर को सजाया एवं सवारा जा रहा है। हर साल की तरह अयोध्या से भगवान राम की बारात जनकपुर नेपाल जायेगी। पूरे रस्म रिवाज के साथ मां सीता एवं भगवान राम का विवाहउत्सव का समारोह पूरे 6 दिनों तक चलेगा। इस बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी बरात में शामिल हो सकते हे जानकीमंदिर के महंत रामतपेशर दास ने बताया कि इस बार हर साल की तरह ही भगवान राम सीता का विवाहउत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है। हमलोग अयोध्या से आने वाले भगवान राम के बरात का स्वागत धूमधाम से करेंगे हम लोग सराती बन कर पूरे रीती-रिवाज से विवाह उत्सव मनाएंगे। इसीक्रम में 7 दिसम्बर को जनकपुर दर्शन, 8 को मां सीता का फुलवारी लीला का आयोजन, 9 को धनुष यझ, 10 को राममंदिर से जानकी मंदिर तिलक उत्सव मनाने 11 को मां सीता का मटकोर जानकी मंदिर से शोभा यात्रा गंगासागर पोखर तक 12 दिसम्बर को मां सीता का स्वयंबर बारबीघा मैदान में एवं पूरे रीती-रिवाज के साथ विवाह उत्सव मनाया जायेगा एवं 13 को भगवान का रामकनेवा एवं मयार्दी भोज का अयोजन भी किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर विवाह उत्सव को लेकर जनकपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। चप्पे-चप्पे पर नेपाली पुलिस के साथ नेपाली सेना को भी लगाया गया है। साथ ही भारत नेपाल सीमा पर दोनों देश की पुलिस एवं सेना के जवानों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.