#citypostlive दरभंगा : आयुक्त मयंक बरबड़े ने आज यहां कहा कि प्रमंडल के सभी जिलों में चल रहे विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लावें एवं उन्हें लक्ष्य के अनुरूप समय पर पूरा करावें। श्री बरबड़े आज प्रमंडलीय सभागार में आयोजित समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में समय सीमा के साथ साथ गुणवत्ता पर भी विशेष रूप से नजर रखी जाए। बैठक में दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, मधुबनी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं समस्तीपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समेत तीनों जिला के अपर समाहर्ता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक में सात निश्चय के अंतर्गत चल रही योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य एवं उपलब्धि, मनरेगा ,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के अधीन चल रही योजनाओं की समीक्षा, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की योजनाएं एवं कार्यक्रम, निर्वाचन तथा राजस्व विभाग से संबंधित मामले तथा आंतरिक संसाधन एवं उसकी उपलब्धियों की समीक्षा की गई। वाणिज्य कर विभाग के द्वारा अब तक के किए गए राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने जीएसटी के अंतर्गत निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को विशेष मेहनत करने को कहा। पूरे प्रमंडल के लिए वाणिज्य कर विभाग का वार्षिक लक्ष्य 62944 लाख रु है। वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि आॅनलाइन एंट्री में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से पूरी उपलब्धि नहीं दिख रही है, जबकि नवंबर माह तक पिछले वर्ष की तुलना में वाणिज्य कर विभाग ने 37% अधिक राजस्व संग्रहण किया है। निबंधन विभाग के द्वारा वार्षिक कर संग्रह के लक्ष्य 45100 लाख रु की जगह 25039 लाख रु का संग्रहण हुआ है। पूरे प्रमंडल में परिवहन विभाग के लक्ष्य 14201 लाख की जगह 574 1 लाख रु का संग्रहण हुआ है। प्रमंडलीय आयुक्त ने अगली मीटिंग से जिला परिवहन पदाधिकारी को भी इस बैठक में उपस्थित रहने को कहा। इसी तरह सभी विभागों का बारी-बारी से समीक्षा किया और दिशा निर्देश जारी किया।
Comments are closed.