#citypostlive लहेरियासराय : प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज दराद ने आज यहां बताया कि 21 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक प्रक्षेत्र के 10 जिलों में 1074 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें मधुबनी से 128, समस्तीपुर से 212, सहरसा से 82, सुपौल से 35, मधेपुरा से 129, पूर्णिया से 131, कटिहार से 166, किशनगंज से 130, अररिया से 159 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें 45 मुख्य अपराधी शीर्ष के वारंटी हैं। वहीं उन्होंने बताया कि मधुबनी में 1, समस्तीपुर में 2, सहरसा में 5, मधेपुरा में 3, अररिया में 3 अग्नेशास्त्र की बरामदगी की गई है। वहीं रेंज में 39 गोली और 1 खोका को भी बरामद किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में 348 वाहनों को जप्त किया गया है। परिक्षेत्र में गाड़ियों से जुर्माने के रूप में 67 लाख 29 हजार 972 रूपये की वसूली की गई है। इसके अलावा 6978 लीटर विदेशी शराब और 1072 लीटर देशी शराब को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अररिया में 12 लीटर कफ सिरप भी जप्त किया गया है। इसके अलावा दर्जनों मोबाइल, चांदी के सिक्के, मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। वहीं दरभंगा जिला से मिले अप्राप्त रिपोर्ट को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।
Comments are closed.