City Post Live
NEWS 24x7

लोक सेवा आयोग की परीक्षा की समीक्षा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आज यहां कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र अधीक्षक पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छ माहौल में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को संपन्न कराएंगे। वे आज बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित केंद्र अधीक्षक, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के संयुक्त ब्रीफिंग में उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केंद्र अधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट के अलावा किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगा। केंद्रधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट भी अपने पास एंड्राइड मोबाइल नहीं रखेंगे। परीक्षा में तैनात वीक्षकों के लिए भी पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा में प्रवेश करते वक्त परीक्षार्थियों का पूरी कडाई से चेकिंग करेंगे एवं कोई भी अवांछित सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक गैजट अथवा मोबाइल लेकर किसी को प्रवेश नहीं करने देंगे। परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। दरभंगा जिला के 38 परीक्षा केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की यह प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहने सुनिश्चित करने को कहा गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने एसडीओ तथा एसडीपीओ एवं यातायात प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि इस अवसर पर यातायात के सुगम व्यवस्था हर हालत में सुनिश्चित करेंगे। साइबर सेल को भी एक्टिव रह कर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। सभी गस्ती दल दंडाधिकारी एवं फ्लाइंग एस्क्वायड निरंतर भ्रमण रहकर परीक्षा पर नजर रखेंगे। केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि एग्जाम हॉल में रोशनी पेयजल एवं साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सीट प्लानिंग एवं अन्य सूचना मुख्य द्वार पर स्पष्ट रुप से प्रदर्शित करेंगे। विद्यार्थियों के प्रवेश करते वक्त उनकी वीडियो ग्राफी की भी व्यवस्था करेंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.