City Post Live
NEWS 24x7

राशि निकासी के 13 वर्ष बीतने के बाद भी विद्यालय को भवन नहीं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive बेनीपुर : नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मलाह टोला डखराम में तेरह वर्ष वित जाने के बाबजूद भवन नहीं बन पाया। भवन नहीं बनने से छात्र एवं छात्राएं एक कमरे वाले सामुदायिक भवन में पढने को विवश है। सरकार द्वारा 2005 में ही भवन निर्माण के लिए बिहार शिक्षा परियोजना से 5 लाख से अधिक राशि उपलब्ध कराया। राशि तत्कालिक प्रधानाध्यापक अरूण कुमार राय निकाल भी लिए थे। आधा-अधूरा भवन किसी तरह बगैर मानक को पूरा किये ही प्रशासनिक दबाव के बाद लिंटर की ढ़लाई कर दी गई, लेकिन भवन का निर्माण अभी तक नहीं हुआ। इस में 2010 से लेकर 2015 तक काफी धरना-प्रदर्शन भी आम जनता द्वारा किया गया, लेकिन स्थानीय प्रशासन के मिली भगत के कारण किसी की नहीं चली। वैसे 2005 में पंचायती राज था, जबकि 2010 से यह विद्यालय नगर परिषद् क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन कोई भी अधिकारी या शिक्षक जनप्रतिनिधि इस विद्यालय की बात तक करना मुनासिब नहीं समझते हैं। वैसे किसी तरह एक सामुदायिक भवन जिसमें एक कमरा एवं बरामदा में छात्रों को पढाया जा रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मुझे 2016 में प्रभार मिला था, जिस में भवन संबंधी प्रभार नहीं मिला था। विद्यालय में कुल नामांकित छात्र एवं छात्राएं112 है। जिसमें नियमित 80 से 85 आते हैं और दो सहायक शिक्षिका है। पूछने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि की अरुण कुमार राय मेडिकल अवकाश में है। मेडिकल अवकाश का कोई अवधि नहीं होती है। वैसे प्रधानाध्यापक द्वारा कुछ राशि खाता मे जमा किया गया है। खैर दोषी जो कोई भी हो पिछड़ो एवं दलित समुदाय के बच्चों के जिंदगी के खिलवाड़ करने वाले पर सरकार द्वारा कारवाई की जायेगी या नहीं इस की आश लगाएँ ग्रामीण बैठें हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.