यूपी चुनाव के बाद चाचा-भतीजे में फिर ठनी, अखिलेश से नाराज शिवपाल के बीजेपी में जाने की चर्चा
SHIVPAL YADAV AKHILESH YADAV SE NARAJ
CITY POST- यूपी विधानसभा चुनाव में तमाम गिले शिकवे भूल कर पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव एक साथ आए। लगा की यूपी में बुआ-बबुआ के बाद अब चाचा-भतीजे की जोड़ी भी फिट हो गयी है। मुलायम परिवार एक हो गया है लेकिन चाचा शिवपाल यादव से अखिलेश यादव का रिश्ता चुनाव तक हीं सीमित रहा। शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंत नगर से चुनाव लड़े और जीते भी। कयास लग रहे थे कि अखिलेश यादव उनको कोई बड़ी जिम्मेवारी सौंपेंगे लेकिन भतीजे ने एक बार फिर जब चाचा से दूरी बनायी तो चाचा इस कदर नाराज हो गये हैं कि उनके बीजेपी में जाने की खबरें आने लगी हैं। चर्चा है कि शिवपाल यादव ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुकाकात की थी, उसके बाद शिवपाल यादव बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। सीएम योगी और शिवपाल यादव की इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। सूत्र बताते हैं कि इटावा से दिल्ली जाने के दौरान शिवपाल ने पूर्व विधायक हरिओम यादव से भी मुलाकात की थी। वहीं, शिवपाल सिंह यादव गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में पहुंचे। माना जा रहा है कि जल्द ही शिवपाल यादव बड़ा एलान कर सकते हैं। आपको बता दें कि विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। यह भी कहा कि वक्त आने पर बोलेंगे। शिवपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। भविष्य के फैसले पर कहा कि वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे। शिवपाल के इस रहस्यमयी बयान से सियासी हलके में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
Comments are closed.