#citypostlive दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने यू॰ जी॰ सी॰ के तहत ‘पोस्ट ग्रेर्जुएट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल चाईल्ड’ योजना के तहत माता पिता की इकलौती बेटियों के स्पेशल स्कॉलरसिप देने की योजना बनाई है। विश्वविद्यालय मीडिया कोषांग के अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी ने आज यहां बताया कि माता-पिता की कोई भी इकलौती लड़की /बच्ची इस योजना का लाभ ले सकती हैं। एक परिवार में यदि एक बेटा और एक बेटी उपलब्ध है तो योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए लड़की पर विचार नहीं किया जाएगा। यह योजना ऐसी एकल लड़की के लिए लागू है, जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या स्नातकोत्तर कॉलेज में नियमित, पूर्णकालिक प्रथम वर्ष मास्टर्स डिग्री कोर्स में प्रवेश लिया है। ऐसे नन प्रोफेसनल पी॰जी॰ कोर्स करने वालों के लिये दो वर्षों तक प्रति माह तीन हजार एक सौ रुपये मिलेंगें। वे ही छात्रायें स्कॉलरसिप पाने के हकदार होंगीं जिन्हें प्रथम वर्ष में 55% से अधिक अंक प्राप्त हों। जुड़वॉं बहन भी आवेदन कर सकते हैं पर जुड़वॉं भाई बहन रहने पर सिर्फ बहन ही उसके हकदार होंगें। यह छात्रवृत्ति केवल पीजी -1 वर्ष के छात्र के लिए उपलब्ध है। दूरस्थ शिक्षा मोड में पीजी कोर्स में प्रवेश योजना के तहत शामिल नहीं है। पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय अभ्यर्थी की उम्र 30 साल तक होनी चाहिये। छात्रावास के शुल्कों और चिकित्सा शुल्कों आदि के बदले कोई अन्य अतिरिक्त अनुदान देय नहीं होगा। चयन एक विशेषज्ञ समिति द्वारा उन अनुप्रयोगों के आधार पर किया जाएगा जो सभी मामलों में पूर्ण हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर आॅनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन की जा सकती है। आवेदन की समयसीमा: 30 नवंबर 2018 निर्धारित की गई है।
Comments are closed.