#citypostlive दरभंगा : दरभंगा युनेस्को क्लब के द्वारा पॉलीथिन बंदी के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण के तहत “पर्यावरण बचाओ” एक जागरूकता रैली निकाली गयी। सीएम साइंस कॉलेज से निकाली गई रैली दरभंगा टॉवर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्लास्टिक का पॉलिथिन बनाना या उपयोग करना, दोनो ही गैरकानूनी है, अत: इसके बदले आप कपड़े का झोला उपयोग करें। महापौर वैजंती देवी खेड़िया ने कहा कि प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है, इसलिए इससे हम सबों को बचना चाहिए। सभा को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने भी सम्बोधित किया तथा रैली में भाग ले रहे बच्चों को रैली के उपयोगिता के बारे में पूछा। सभा के बाद सीएम कॉलेज के संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कहा कि अकेले चले थे आगे बढते गये, कारवां बनता चला गया, इसलिए आज हमारी जन जागरूकता रैली में मारवाड़ी महिला समिति दरभंगा, उत्तरी बिहार उद्यान समिति, सीएम कॉलेज एवं सीएम साइंस कॉलेज के एनएसएस एवं एनसीसी के बच्चे, माउंट समर कानवेन्ट स्कूल, लहेरियासरासराय के बच्चे, सरस्वती कन्या पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर मनोरंजन अग्रवाल, डा. सीमा कुमार, राधवेन्द्र कुमार, प्रो. सरदार अरविंद सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम कुमार, प्रदीप झा, अशोक मित्तल, रोहित सिंह, शैलेश कुमार, एस.एच.अली, अशोक पंसारी, नूर मोहम्मद, मो. शैयद आलम, डा. राम बाबू खेतान, नीलम पंसारी, मधु सरावगी, मधु चौधरी, नीलम बजाज, बन्दना बोरा, अनुराधा, कीरन बूबना, सुलोचना केडिया, राधा पोद्दार, ज्योति बोरा, अनीता जाजोदिया, लता खेतान, अजय पासवान, मनोज डोकानिया, राज कुमार पासवान, राजेश बोहरा आदि ने भाग लिया।
Comments are closed.