#citypostlive दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दरभंगा युनेस्को क्लब द्वारा वंचित वर्गों के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम नेकी की दीवार का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह योजना समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के लिए लाभप्रद है। उन्होंने क्लब के सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस कार्य में और भी संस्थाओं सहयोग करना चाहिए। सनद यह कार्यक्रम लहेरियासराय के माउंट समर कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित किया गया था। क्लब के अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के विभिन्न हिस्सों में मासिक चलाया जाता है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने गरीबो को कम्बल व वस्त्र वितरित किये। कार्यक्रम में डॉ. सीमा कुमार, रिंकु कुमार झा, प्रदीप झा, राघवेंद्र कुमार, रतन खेड़िया, अशोक पंसारी, एस.एच अली, नीलम पंसारी, मिनी प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.