City Post Live
NEWS 24x7

मैथिली ठाकुर ने रूबैला टीकाकरण के लिए की अपील

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : राइजिंग स्टार में दूसरे स्थान लाकर गायन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर ने आज यहां लोगों से अपील की है कि 15 जनवरी से शुरू होने वाले मीजिल्स रूबैला अभियान में शामिल हो और अपने 9-15 साल तक के बच्चों को एमआर का टीका लगावें। मिथिला लोक उत्सव में भाग लेने के लिए मैथिली दरभंगा में थी और आज डीएमसीएच गेस्ट हाउस से फेसबुक लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से अपने 40 लाख फोलोवर के साथ यह अपील की। उन्होंने अपने फोलोवर को सुझाव भी दिया। युनिसेफ के एसएमसी शशिकांत सिंह की आग्रह पर उनके पिता ने अपली करने की बात को स्वीकार करते हुए इसमें शामिल होने और इससे संबंधित किसी भी कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन दिया। मैथिली ने कहा कि रूबैला बीमारी बहुत ही घातक है, इससे बच्चे एंव गर्भवती का बचाव करता है। अगर रूबैला बीमारी गर्भवती महिलाओं को हो जाय, तो होने वाले बच्चे को अंधापन, बहड़ापन, दिमागी बुखार यहां तक कि मौत भी हो सकती है। इसलिए वे आग्रह करते हैं कि 9-15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण करावें।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.