City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिरौल में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : लोक संवाद कार्यक्रम में आने वाले मामले का पूरी गंभीरता से समाधान किया जाता है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बिरौल प्रखंड में आयोजित लोक संवाद शिविर में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जितने तरह की समस्याएं सामने आई है, उनमें से जल्दी समाधान होने वाले समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा तथा जिन समस्याओं में समय की जरूरत होगी उसे भी समय सीमा के अंदर निष्पादित किया जाएगा। लोक संवाद शिविर में गौरा बौराम तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए भवन निर्माण, जहां-जहां पुल का निर्माण हो गया है। वहां अप्रोच रोड, स्कूलों के भवन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान, अस्पतालों में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति तथा बिरौल क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर पुल के निर्माण संबंधी अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने लोगों को बताया कि इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि सुपौल बाजार को नगर पंचायत में उत्क्रमण का प्रस्ताव विभाग के द्वारा स्वीकृत हो गया है। उस पर आगे की कार्यवाही जारी है। सुपौल के नगर पंचायत बन जाने से नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की नई रौशनी चलेगी। सुपौल बाजार में सड़क नाला निर्माण जैसे सभी काम आसानी से होंगे। बिरौल अनुमंडल के लिए भवन निर्माण हेतु 3 एकड़ जमीन की उपलब्धता हो गई है और भवन निर्माण का प्रस्ताव भी विभाग से स्वीकृत हो गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा नए भवन के लिए डिजाइन का निर्माण किया जा रहा है। बिरौल में रजिस्ट्री आॅफिस भी स्वीकृत हो गया है और उसके क्रियाशील बनाने की भी कार्यवाही चल रही है। पंचायत सरकार भवन बिरौल में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में सभी लोगों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आमंत्रण देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में गंडौल-बिरौल पथ के उद्घाटन के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी होगा, जिससे इलाके में विकास को एक नया आयाम मिलेगा। लोक संवाद शिविर में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजकिशोर लाल, डीसीएलआर राम दुलार राम प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरौल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व काफी संख्या में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.