#citypostlive जाले : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जाले के विधायक जीवेश कुमार ने कहा कि मिथिलांचल के विकास में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के तहत फोरलेन सड़क हो, या कोशी नदी आधा दर्जन लंबी लंबी पुलों का निर्माण हो। मैथिली को अष्टम अनुसूची में शामिल कराना हो। सीबीएसई पाठ्यक्रम में मैथिली को शामिल कराना हो। दरभंगा में हवाई सेवा का उड़ान की योजना के अंतर्गत एयरपोर्ट का काम हो या फिर वर्तमान में भारत माला धार्मिक संपर्क योजना के तहत 13.2 किलोमीटर की कोशी नदी पर लंबी पुल जो देश का सबसे लंबा पुल होगा उसका निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है, का निर्माण हो। यह सब उपलब्धि दरभंगा तथा मिथिलांचल के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी तथा एन.डी.ए की सरकार में ही संभव हो पाया है। साथ ही साथ इन्होंने कहा कि ,राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से मांग किया है कि, दरभंगा में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम मिथिलांचल के महाकवि विद्यापति के नाम पर होना चाहिए ।
Comments are closed.