#citypostlive उसी तरह दरभंगा के विकास के बिना बिहार विकास नहीं होगा। अपने भाषण में एयरपोर्ट और एम्स की भी चर्चा उन्होंने की। हुआ यंू कि प्रो. विनय कुमार चौधरी ने स्वागत के क्रम में एम्स और हवाई अड्डा की चर्चा की। जिसका जबाव देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी मैं हवाई अड्डा पर उतरा हूं और सबकुछ देखा है। अभी एक लेयर काम और होना है। नागरिक उड़ान के लिए 30 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर सरकार की तरफ से वे दे रहे हैं और जल्द यहां से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं और हवाई सेवा शुरू होने से कितने लोगों का सफर आसान हो जाएगा। यह आप सब जानते हैं। मुख्यमंत्री ने एम्स की चर्चा भी की और कहा कि पटना में बिहार का पहला मेडिकल कॉलेज है और डीएमसीएच दूसरा है। डीएमसीएच के छात्र देश-विदेश में बिहार का नाम रौशन कर रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए हमलोग कर ही रहे हैं। वैसे एम्स निर्माण केन्द्र के जिम्मे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पांच नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और हर जगह नर्सिंग कॉलेज होगा। इसके अलावे जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल मुख्यालय तक इंजीनीयरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, महिला पॉलिटेक्निक आईटीआई, महिला आईटीआई खोले जा रहे हैं। विधि व्यवस्था और विकास को लेकर उन्होंने कहा कि जिस जगह पर आज मैं महामानव उमा बाबू के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचा हूं यह इलाका माओवादियों का गढ़ माना जाता था। जब मैं रेल मंत्री था, तब मैं रात के समय इस गांव में आ रहा था, तो अधिकारियों ने मुझे रोक दिया यहां तक कि उमा बाबू ने भी मुझे रोका पर मैं वहां गया और आज विकास के बदौलत इस क्षेत्र में लोग रात के 10 बजे भी आते-जाते हैं। कहीं कोई कठिनाई नहीं होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क की हालात इतने जर्जर थे कि रेल मंत्री के रूप में जिस गाड़ी से वे आ रहे थे वह रास्ता में ही टूृट गया और मुझे गाड़ी बदल कर इस गांव में आना पड़ा। आज क्या स्थिति है यह कहने की जरूरत नहीं है। कुल मिलाकर कहे तो आज मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगों ने उनके कई रूपों का देखा, लेकिन 40 मिनट तक मुख्यमंत्री बोले, लेकिन एक बार भी विरोधी दलों की न तो चर्चा की और न ही आलोचना। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगातार तालियां बजती रही।
Comments are closed.