City Post Live
NEWS 24x7

भाकपा की ओर से प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन, एनएच को किया जाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive केवटी : भाकपा कार्यकर्ताओं ने अपने विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बीडीओ सीओ को कार्यालय में नहीं उपसथित रहने पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। इसको लेकर कार्यकर्ताओ ने दरभंगा-जयनगर एनएच 527बी को प्रखंड मुख्यालय के सामने जाम कर आवागमन ठप कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इस दौरान सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। जिससे लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। प्रखंड भाकपा कार्यकर्ता ने सूखाग्रस्त प्रखंड के मद्देनजर सभी 26 पंचायतों में कैंप लगाकर खाद बीज सस्ते दर उपलब्ध कराने, किसानों के सभी प्रकार का त्रृण माफ करने, बन्द पड़े सरकारी नलकूपों तथा रैयाम चीनी मिल को चालू करने, गरीब और दलितों को वास की भूमि सहित इन्दिरा आवास तथा शौचालय एवं वृद्धावस्था, समाजिक सुरक्षा पेंशन आदि स्वीकृति पेंशन का शीघ्र भुगतान आदि मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसका नेतृत्व पार्टी अंचल मंत्री रामचंद्र साहु कर रहे थे। जिपस लोकेश नाथ झा की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सहायक सचिव सुधीर कुमार ने केन्द्र और राजय के खिलाफ जमकर बरसे। उन्होंने कहा सर्वत्र व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गरीब, दलित, किसान परेशान है। बाद में सीओ अजीत कुमार झा के पहुंचने पर धरनार्थियों ने मांगो से संबंधित ज्ञापन दिया। सीओ ने अपने विभागीय मांगो पर यथासंभव पहल का अशवासन दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.