#citypostlive दरभंगा : जिला का स्थापना दिवस समारोह पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान सहित अन्य कई प्रकार की गतिविधियां होंगी। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में इसकी तैयारी से जुड़ी बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से अपने अपने जिम्मे की तैयारियां शुरू कर दें। स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार होगी कि इसमें जिला के आम नागरिकों की व्यापक सहभागिता हो सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं स्कूली बच्चों की प्रतिभा देखने को मिलेंगी। 31 दिसंबर को एक भव्य कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता मो. मोबीन अली अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी उमाकांत पांडे, वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी समेत सभी विभागों के अधिकारी वह सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.