#citypostlive दरभंगा : जिला में बढ़ते अपराध, हत्या और हत्यारों को संरक्षण देने के खिलाफ वामदलों ने शुक्रवार को दरभंगा टावर पर महात्मा गांधी के मूर्ति के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता राम केवल ठाकुर, चंदेश्वर सिंह और भूषण मंडल की अध्यक्ष मंडली ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने जिला व शहर में हो रही अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि आज सरकार के संरक्षण में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। सुशासन की सरकार जंगल व जल्लादराज साबित हो रही है। वामपंथी नेताओं ने कहा कि सुनील राय हत्याकांड में राजनेताओं की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए। साथ ही दरभंगा शहर में तालाब, पोखरों की भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने में राजनेताओं की संलिप्तता की जांच विधानसभा की सर्वदलीय कमिटी से होनी चाहिए। सभा को भाकपा के जिला सचिव नारायणजी झा, माकपा के जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर उर्फ मंटु, माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, सदीक भारती, सुधीर कुमार साह, मो. तमन्ने, राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्रा, शरद कुमार सिंह, श्याम भारती, दिलीप भगत, गोपाल ठाकुर, विद्या देवी, अविनाश झा, राम सागर पासवान, निरंजन सिंह, धर्मेश यादव, रामनारायण पासवान भोलाजी, लक्ष्मण पासवान, ऋषिकेश झा, रीता देवी, आशुतोष मिश्रा, हरेश सिंह, श्यामा देवी, शिव कुमार सिंह, रामवृक्ष यादव आदि शामिल थे।
Comments are closed.