#citypostlive दरभंगा : भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने दरभंगा वासियों को जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से सख्त प्रयास किये जाने की बात कही है। श्री आजाद ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दरभंगा और उसके आस-पास के क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। भू-जल में आर्सैनिक अधिक मात्रा में होने के कारण कैंसर जैसे गंभीर रोग बड़ी संख्या में उन लोगों को हो रही है। उन्होंने आगे कहा है कि इस विषय को लेकर कई बार राज्य सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखा, लेकिन प्रभावशाली समाधान नहीं होने के चलते समस्याएं जटिल रूप लेती जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत सरकार से करोड़ों की राशि इस समस्या को लेकर उन्होंने दिलवाया। बावजूद जमीन पर काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र प्रवास के दौरान बड़ी संख्या में उन्हें शिकायती मिली और मेडिकल जानकारों ने भी बताया कि अशुद्ध जल गंभीर रोगों की जननी है। उन्होंने कहा कि मैने लोकसभा अधिनियम 377 के द्वारा सदन में भी इस मुद्दे को रखा था।
Comments are closed.