City Post Live
NEWS 24x7

पॉलिथीन पर रोक को लेकर जागरूकता अभियान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : राज्य सरकार के निर्णय के तहत जिला प्रशासन 14 दिसम्बर से पॉलीथीन बैग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और इसके लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि वह स्कूलों में वाद-विवाद, क्विज, नारा लेखन एवं रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के हानियों से अवगत कराएं एवं इसके उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करें। लोगों से यह भी आग्रह किया जाना है कि वह जब भी कोई सामान लेने के लिए बाजार निकले तो साथ में कपड़े या जूट का थैला जरूर ले लें। समाहरणालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर सभागार में 12 दिसम्बर को सभी स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक भी आयोजित की गई है। इस बैठक में प्लास्टिक के थैले के पर रोक को प्रभावी बनाने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मॉनिटरिंग कमिटी का गठन हो गया है तथा नगर निकायों के स्तर पर स्क्वायड टास्क फोर्स भी बन चुके हैं। सिटी स्क्वायड टास्क फोर्स के द्वारा 14 दिसंबर से प्लास्टिक का उत्पादन, भंडारण या उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों पर छापेमारी सहित दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। प्लास्टिक के थैले की जगह जूट, कपड़े या कागज के थैले बनाने के लिए जीविका एवं अन्य संस्थानों को प्रोत्साहित करने का काम भी चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि इस तरह के कार्य से पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.