#citypostlive दरभंगा : विधायक संजय सरावगी ने आज यहां कहा कि विजय अग्रवाल का जीवन सामाजिक सरोकारों से हमेशा जुड़ा रहा। हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। श्री सरावगी आज पत्रकार विनय कुमार अग्रवाल के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बंगलागढ़ में डेंटल सेवा सदन, तथा यूनेस्को क्लब आॅफ दरभंगा सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अनेक पत्र-पत्रिकाओं के संवाददाता रह चुके थे। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा0 राज रंजन प्रसाद ने आज यहां कहा कि विनय कुमार अग्रवाल एक सच्चे और निर्भिक पत्रकार थे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की आंखों के आंसुओं को पूछ कर उनके जीवन में खुशी लाना ही सर्वोत्तम सेवा है। अग्रवाल के दिखाए मार्ग पर चलने से ही समाज का वास्तविक कल्याण संभव है। डॉ0 अंजू अग्रवाल अपने पिता से समाजसेवा का उपहार प्राप्त कर निभा रही हैं। दरभंगा नगर निगम के महापौर वैजयंती खेरिया ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले को ही समाज याद करता है। इस कड़ी में विनय जी का समाज में काफी सम्मान रहा है। हम लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। समाजसेवी डॉ0 अंजू अग्रवाल योग पिता की योग संतान हैं, जो पिता के पद चिन्हों पर चल रही हैं। अन्य बेटियों के लिए ये प्रेरणा के स्रोत हैं। विषय प्रवर्तन करते हुए यूनेस्को क्लब आफ दरभंगा सिटी के अध्यक्ष डॉ0 बीवी शाही ने कहा कि सामाजिक कार्यों से आत्म संतुष्टि मिलती है तथा जीवन में गहराई एवं ऊंचाई प्राप्त होती है, जिसके प्रत्यक्ष उदाहरण अग्रवाल हैं। मिथिला शोध संस्थान के निदेशक डॉ0 देवनारायण यादव ने कहा कि स्वर्गीय विनय साहसी एवं गंभीर पत्रकार थे। दरभंगा कायस्थ महासभा के अध्यक्ष प्रो0 ओंकार सिंह ने कहा कि उनका जीवन सार्थक रहा। इस अवसर पर मणिकांत झा, विनोद कुमार, रवि भूषण चतुवेर्दी, डॉ0 कृष्ण कुमार अग्रवाल, राम मोहन झा, अमिताभ कुमार सिन्हा, डॉ0 आर एन चौरसिया, डॉ0 योगेंद्र महतो, प्रो0 रमेश झा, डॉ0 अलका द्विवेदी, अनिल कुमार अग्रवाल, रमण अग्रवाल, उज्जवल कुमार, डॉक्टर हेमचंद्र चौधरी, आकाश अग्रज, अशोक मित्तल, डॉ0 के के चौधरी, प्रमोद कुमार गुप्ता, राम मोहन झा, सतीश कुमार, डॉ0 ए के कश्यप, सुनील शर्मा, अनुराग अग्रज, अनिल प्रियदर्शी, हरि सहनी, रेवती रमन पाठक, प्रणव नारायण, मोनिका गोयल, गौतम अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी निर्मला अग्रवाल, उषा अग्रवाल कुमार, अक्षत आदि उपस्थित थे। डॉ0 कुमार अभिषेक तथा डॉ0 राजीव कुमार डॉ0 शशि भूषण गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल तथा आशीष अग्रवाल ने दिया। डॉ0 रिपु सुदन झा, डॉ0 जयशंकर झा, डॉ0 मित्र नाथ झा तथा धन्यवाद ज्ञापन आयोजिका डॉ0 अंजू अग्रवाल ने किया।
Read Also
Comments are closed.