नेताओं के गांव प्रवेश पर कन्हौली के लोगों ने लगाया रोक
12 वर्ष से पहुंच पथ नहीं रहने के कारण पुल पर यातायात चालू नहीं
#citypostlive बेनीपुर : 12 वर्ष पूर्व ही कमला नदी में पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनाये जाने के कारण पुल पर आबा-गमन चालू नहीं हो सका और लोग नाउ के सहारे नदी पार करते हैं। अपनी उपेक्षा से आजीज आकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार और नेताओं के गांव में प्रवेश रोकने का पोस्टर लगाकर पुल के निकट टांग दिया है। मामला कन्हौली गांव का है। जहां कमला नदी में वर्ष 2006 में पुल निर्माण किया गया था और अबतक लोग नाउ सवार होकर ही प्रखंड मुख्यालय आते हैं। इस संबंध में ग्रामीण उमेश साहू, मन्टुन राम, सुधीर मंडल, रामेश्वर राम, उमाकान्त यादव आदि लोगों ने बताया कि वर्ष 2006 में ही पुल का निर्माण हुआ था। प्रधानमंत्री सड़क योजना पोहद्दी महादलीत टोला से पररी तक 13 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण के तहत सजनपुरा एवं कन्हौली गांव के पास कमला नदी पर पुल निर्माण किया गया था। जबकि सजनपुरा में पुल का पहुंच पथ तत्काल बन गया था। उस के बाद पुल का उद्घाटन हुआ था, लेकिन कन्हौली गांव आज स्थानीय प्रशासन एवं राजनेताओं के हीन इच्छा शक्ति के कारण पहुंच पथ नहीं बनने से ग्रामीण अब नाऊ के सहारे नदी पार करना नियति का संयोग मान रहे हैं। वोट के समय नेता आते हैं। वादा करके वोट लेकर चले जाते हैं, बाद में इस मुद्दे पर ग्रामीणों से बात करना उचित नहीं समझते हैं।
Comments are closed.