#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दैनिक वार्ड में नवजात बच्चे के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए बच्चा की बरामदगी कर ली है। इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। मामले के संबंध में बताया जाता है कि सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाली राधा देवी ने चार रोज पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। बगल में ही रह रही मंजू देवी जो अपनी मां का आॅपरेशन कराने डीएमसीएच आई थी। उसने राधा देवी से दोस्ती बढ़ाली और बच्चे को खेल आने लगी। इसी बीच बीती रात वह बच्चे को लेकर गायब हो गई और बच्चे को अपने बहन के यहां छोड़ वापस डीएमसीए चली आई। जिससे उस पर शक नहीं जाए, लेकिन पीड़ित राधा देवी ने पुलिस को बताया कि हिरासत में ली गई महिला मंजू देवी ने अस्पताल में पीड़िता के साथ जान-पहचान बनाई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर मंजू को हिरासत में ले लिया। पहले तो वह पुलिस को बरगलाती रही, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ किया गया, तो वह टूट गई और उसने बताया कि 3 साल से उसे कोई बच्चा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से उसने बच्चे की चोरी की है और उसे बहरी में अपनी बहन के यहां छुपा कर रखा है। पुलिस ने उसके साथ जाकर बच्चे की बरामदगी कर ली और घर में बच्चा रखने के जुर्म में महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक राधा देवी ने चार दिन पहले एक बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया था, लेकिन बीती रात खाना खाने के बाद पीड़ित परिवार अस्पताल में सो गया। रविवार सुबह जब राधा देवी की नींद खुली, तो नवजात बिस्तर से गायब था। नवजात को नहीं देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद आननफानन में अस्पताल की तलाशी ली गई पर बच्चे का कोई पता नहीं चला। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने एक महिला को शक के आधार पर हिरासत ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित राधा देवी ने भी पुलिस को बताया कि हिरासत में ली गई महिला का नाम मंजू कुमारी है। उसने अस्पताल में पीड़िता के साथ जान- पहचान बनाई थी। इसके बाद नवजात को भी बड़े प्यार से देखभाल करने लगी। इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि हिरासत में ली गई। महिला से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं बच्चा चोर गिरोह का कोई रैकेट इस पूरे मामले के पीछे तो नहीं है।
Comments are closed.