#citypostlive दरभंगा : स्थानीय लक्ष्मीश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय, लालबाग में दलित मुस्लिम समाज की ओर से मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ0 अयुब राईन की तीसरी शोध पुस्तक ‘दलित मुसलमान खंड-2’ का लोकार्पण किया गया। सनद रहे कि इस पुस्तक में मुस्लिम समाज के पिछड़ी और दलित जातियों पर शोध आलेख प्रकाशित किये गये हैं। अवकाश प्राप्त एडीएम नेयाज अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की शुरूआत मौलाना अरमान हुसैन मुबारकी के तिरवत-ए-कुरान से किया गया। बतौर मुख्य अतिथि वरीय अधिवक्ता डॉ0 अम्बर ईमाम हाशमी ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि समाज के दलित वर्ग की बदहाली दूर की जाय। जिसके लिए सामाजिक तौर पर चेतना जागृत करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि प्रो. टुनटुन झा अचल ने कहा कि हिन्दू समाज के दलितों की जगह मुस्लिम समाज के दलितों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। डॉ0 नूर हसन आजाद ने कहा कि डॉ0 राईन ने दलित मुसलमानों के मेला का आयोजन कर पसमान्दा मुस्लिम समाज की कड़ियों को जोड़ने का काम किया है। इस मौके पर सलीम रामपुरी, सगीर शिकलगर, मुमताज अंसारी, अख्तर इदरिशी, नुरूल ऐन अमानती, हारून रसीद राईन, शैलेन्द्र मंडल, बेताब हलालखोर, अब्दुल रहमान, शेरशाहवादी, कलाम नद्दाफ, सफिउर रहमान राईन, मो0 हीरा राईन आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में महिलाओं ने भी शिरकत की। धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार चौधरी ने किया। इस मौके पर पमरिया नाच और मिरियासीन गीत प्रस्तुत किये गये। वहीं इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक स्टॉल भी लगाये गये थे।
Read Also
Comments are closed.