City Post Live
NEWS 24x7

डब्ल्युआईटी के साथ जुड़ा डॉ. कलाम का नाम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : पूर्वोत्तर भारत का एकलौता महिला प्रौद्योगिकी संस्थान अब डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम ओमेन्स इंस्टिच्युट आॅफ टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जाएगा। यह संस्थान ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का स्वपोषित संस्थान है। 30 दिसम्बर 2005 को इस संस्थान का उद्घाटन तत्कालीन राष्टÑपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। संस्थान के पहले निदेशक बने थे डॉ. कलाम के सहयोगी हल्के लड़ाकू विमान के जनक मानस बिहारी वर्मा। विश्वविद्यालय सीनेट ने 5 फरवरी 2016 में संस्थान का नाम डॉ. कलाम के नाम पर करने का निर्णय लिया था। इसी आलोक में कुलपति के आदेश के बाद कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने 12 दिसम्बर 2018 को अधिसूचना जारी की थी। इसी अधिसूचना के आलोक में कुलपति प्रो.् सुरेन्द्र कुमार सिंह ने डॉ. कलाम के नाम लिखा शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर वैज्ञानिक मानस बिहारी वर्मा, संस्थान के निर्देशक डॉ. एम नेहाल, विश्वविद्यालय अभियंता सोहन चौधरी सहित छात्र-छात्राएं अधिकारी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.