City Post Live
NEWS 24x7

जुलुस-ए- मुहम्मदी में डीजे नहीं बजाने का आह्वान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive लहेरियासराय : इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर निकलने वाले जुलुस-ए-मुहम्मदी में उलेमाओं ने मुसलमानों से डी जे न बजाने का आह्ववान किया है। जानकारी के मुताबिक शहर के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के प्रांगण से अंजुमन खुद्दाम-ए-मिल्लत के नेतृत्व में सुबह 8 बजे तथा खान चौक से अंजुमन कारवां ए मिल्लत के अध्यक्ष रियाज खान कादरी के नेतृत्व में 9 बजे हर साल की तरह इस साल “जुलुस-ए-मुहम्मदी” 21 नवम्बर को निकलेगा। जो शहर के विभिन्न मुहल्लों व सड़कों से गुजरेगा। आपको बता दें कि इस्लाम के संस्थापक पैगम्बर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का जन्मदिन हर साल हिजरी कैलेंडर के रबीउल अव्वल महीने की 12 तारीख को मनाया जाता है। ज्ञात हो कि मुहम्मद साहब का जन्म 571 ईस्वीं में सऊदी अरब के मक्का में हुआ था। बैठक में मौलाना रजाउल मुस्तफा, मौलाना फूल मुहम्मद, मौलाना सलमान अहमद, डॉ अब्दुस्सलाम खान (मुन्ना खान), सैयद आफताब अशरफ, इंजीनयर गनी हैदर खान, गुलरेज अहमद, शमसुजजोहा खान, जावेद खान, एजाज वारिश, सैयद खलिफुज्जमान, गुलाब अंसारी, रेजाउल अंसारी, हाफिज कामरान खान, मौलाना इमाम हुसैन, नेयाज अहमद, मारूफ रजा, रियाजुद्दीन कुरेशी, नैयर अहमद कादरी, अहमद रहमानी आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.