#citypostlive लहेरियासराय : दरभंगा जिला का 145वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पुरुष एवं महिलाओं का मैराथन दौड़, दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एथलेटिक्स, वॉलीबॉल एवं म्युजिकल चेयर तथा जूडो कराटे आदि का आयोजन होगा। मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में आयोजित होगा। जहां 31 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बहुभाषी कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण होंगे। 1 जनवरी को समाहरणालय परिसर लहेरियासराय में पौधारोपण कार्यक्रम तथा कैंडल प्रज्वलन भी किए जाएंगे। जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी दरभंगा जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। अपने कार्यालय कक्ष में स्थापना दिवस के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी काम समय पर पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम को व्यापक स्तर पर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। कार्यपालक अभियंता पीएचइडी से कहा गया है कि कार्यक्रम के अवसर पर पेयजल एवं अन्य जरूरी व्यवस्था करेंगे। नजारत उप समाहर्ता को मंच निर्माण साज-सज्जा एवं बैरिकेडिंग आदि कर लेने को कहा गया। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मैराथन दौड़ के अवसर पर यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता बिरेंद्र प्रसाद, डीडीसी कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता मो. मोबिन अली अंसारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारीएवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.