City Post Live
NEWS 24x7

जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर लिया योजनाओं का जायजा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive जाले : जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह समेत जिला के आला अधिकारी गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर पंचायतो में हुए विकास योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की जानकारी ली। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया के साथ संयुक्त बैठक कर नल-ल गली नाली योजनाओ की पंचायतवार समीक्षा करते हुए मस्सा, रेवढा, जोगियारा व सहसपुर पंचायत के पंचायत सचिवों का बेतन अगले आदेश तक बन्द करने का आदेश दिया। इन सभी पंचायत सचिवों द्वारा योजनाओ का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण इनके बिरुद्ध यह कार्यवाई की गई है। जिलाधिकारी के उपस्थिति में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने प्रखण्ड के सभी 26 पंचायतो के नलजल गकी नली योजनाओ का वार्ड स्तरीय समीक्षा करते हुए। पीएचईडी द्वारा जालें दक्षणी,जालें उत्तरी, कमतौल व जाले पश्चमी के 12 वार्डो के कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए पीएचईडी के अधिकारियो की खोज किया, तो वे नदारत दिखे। जिला पदाधिकारी ने त्वरित प्रभाव से उनके विरुद्ध कार्यवाई का निर्देश देते हुए उन्हें शुक्रबार को कार्यालय कक्ष में हाजिर करने संबंधित निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने समीक्षा बैठक के अंत में मुखिया व पंचायत सचिव को संबोधित करते हुए कहा कि हम वित्तीय वर्ष 2017, 2018 के लक्ष्य को भी नही प्राप्त किया है। हर हाल में इस माह के अंत तक दो दो योजनाओ को पूर्ण कर लें। फरवरी के अंततक नलजल योजनाओ का कार्य पूर्ण करें,पैसा की कोई कमी नहीं है। मुखिया जी आप प्राकलन व तकनीकी स्वीकृति आपको स्वम् करना है।सिर्फ जेई से मापी कराकर भुगतान करे। मौके पर डीसीएलआर, पुष्पेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बीडीओ, शिक्षा पदाधिकारी, ओरखण्ड कृषि पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.