#citypostlive कुशेश्वरस्थान : जदयू विधायक शशिभूषण हजारी ने आशा कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों को वे सरकार तक पहुंचा देंगे। सनद रहे कि बिहार राज्य आशा संघ के वेनर तले 12 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को पीएचसी परिसर में धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं से स्थानीय विधायक शशि भूषण हजारी मिले और उनकी मांगों को जाना। विधायक श्री हजारी ने संघ की चरणबद्ध आंदोलन पर चर्चा करते हुए आशाओं से स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह बाधित नहीं करने की अपील की और संघ की मांगों को उच्चाधिकारियों एवं सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रखंड की संघ अध्यक्षा चंचल देवी उपाध्यक्ष शिवगंगा देवी ने संघ की मांगों और अपने कामों की विस्तार से चर्चा की और आपातकालीन सेवा को छोड़कर सभी स्वास्थ्य काम ठप करने पर बल दिया। मौके पर उपस्थित पीएचसी के प्रभारी डॉ. भगवान दास ने पर्सव सेवा में सहयोग करने की अपील की तो विधायक श्री हजारी ने भी इस सेवा में सहयोग करने की बात कही। वार्ता में निर्मला देवी, कुंती हजारी, किरण देवी सहित कई आशाओं ने भाग लिया। मौके पर संतोष झा, मदन राय, भीखो पासवान, चन्द्र वली यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Read Also
Comments are closed.