#citypostlive दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हायाघाट प्रखंड के विशनुपर गांव में खुले रूप से राजनीतिक संकेत दे दिया और मंच से कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में प्रो. उमाकांत चौधरी के छोटे पुत्र प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय को बहुत बड़ी जबावदेही देने जा रहे हैं, चूंकि हाल ही मे मुझे पता चला है कि इसने शादी नहीं कि और अब करेगा क्या। इसके चलते हमने जो काम शुरू किया है उसको ये लोगों तक पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री का इतना कहना था कि मंच पर बैठे नेता सन्न रह गये। तभी मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग घबराइये नहीं, लेकिन मैं अजय से बहुत बड़ा काम लूंगा। जिसका संकेत शुरूआत में मिल गई। अजय का लम्बा स्वागत भाषण हुआ और 2005 से लेकर आज तक के कार्याें का उसने जिक्र किया और उसके बाद मंत्री महेश्वर हजारी महज दो मिनट में अपना भाषण समाप्त किये और सिर्फ मुख्यमंत्री का भाषण हुआ, जबकि मंच पर कई दिग्गज मंत्री, विधायक मौजूद थे। आज मिथिला के परम्परा के अनुसार मुख्यमंत्री का मिथिला पेंटिंग, मखान का माला, पाग, चादर से सम्मानित किया गया। मिथिला पेंटिंग भी खास थी। मिथिला पेंटिंग पर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से संबंधित चित्र बनाये गये थे। इस अवसर पर प्रो. उमा बाबू के एक और पुत्र अभियंता विमल कुमार भी मौजूद थे।
Read Also
Comments are closed.