City Post Live
NEWS 24x7

छात्रों के नामांकन को लेकर कुलपति ने जताई चिंता, कहा हो सकता है कॉलेज बंद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

#citypostlive दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में विद्वत परिषद् की बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा ने स्रातकोत्तर विभागों और महाविद्यालयों में छात्रों की वर्तमान उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में छात्रों की संख्या बढ़ाई जाय अन्यथा महाविद्यालय ही नहीं बच पाएगा। उन्होंने हर हाल में आज के संदर्भ में छात्रों का संख्या बल बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज व विभागों में नामांकन की अधिकतम छात्र संख्या बढ़ाकर ही हम सभी दमदार उपस्थिति कर सकते हैं। कुलपति के विचारों पर सदन ने सहमति व्यक्त की। बैठक के संबंध में जनसम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्ष को यह अधिकार दिया गया है कि विशेष परिस्थिति में छात्रों की तय नामांकन संख्या से भी अधिक बच्चों का वह नामांकन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कुलपति से लिखित स्वीकृति लेनी होगी। परिषद् की बैठक में महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. दिनेश्वर यादव, महाविद्यालय समन्वयक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, कुलसचिव नवीन कुमार, प्रो. शशिनाथ झा, प्रो. प्रजापति त्रिपाठी, प्रो. शक्तिनाथ झा, डॉ. विनय कुमार मिश्र, डॉ. पुरेन्द्र वारिक, डॉ. गजानंद पांडेय, डॉ. आरती चौधरी, डॉ. बाल मुकुंद मिश्र आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष प्रो. शिवाकांत झा ने किया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.