City Post Live
NEWS 24x7

चेम्बर ने किया एसएसपी सहित पुलिस कर्मियों का सम्मान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostlive दरभंगा : डिविजनल चैम्बर आॅफ कॉमर्स की ओर से आज वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक सहित कई पुलिस अधिकारियों को उनके कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में चैम्बर की ओर से विजय कुमार बैरोलिया ने 18 सूत्री समस्याओं को निदान के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा। अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मांग पत्रों में आप लोगों ने जो सवाल रखे हैं, उनका निदान होगा। कार्यक्रम के संबंध में चैम्बर के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि समस्या का निदान होगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी माना है कि शहर की प्रमुख समस्या यातायात है। उस पर निश्चित रूप से बहुत ध्यान नहीं दिया गया है पर आने वाले दिनों में इस पर जरूर कार्य होगा। यातायात व्यवस्था पहले से अच्छी होगी। साथ ही प्रमुख स्थानों पर गस्ती भी बढ़ाई जाएगी। लगे हाथ एसएसपी ने व्यापारियों से कहा कि वे लोग अपने-अपने संस्थान में सीसीटीवी लगावें और एक कैमरा दुकान से बाहर गेट पर लगायें, जो रोड की तरफ हो। उन्होंने कहा कि अगर सीसीटीवी कैमरे लगते हैं, तो हमारा शहर सीसीटीवी सर्विलेंस में रहेगा और अपराधियों पर नियंत्रण रखने में सुविधा होगी। साथ ही व्यापारी जितने भी स्टाफ रखते हैं, उसका साल में एक बार पुलिस सत्यापन जरूर करा लें। उन्होंने कहा कि उनके साथ भी छल नहीं होगा। पुलिस और व्यापारियों के बीच एक समन्वय रहे, तो बेहतर काम हो सकता है। हाल ही में हुई लूट की घटना संबंध में एसएसपी ने कहा कि अगर व्यापारी ज्यादा कैस लेकर मार्केट या बैंक जाते हैं, तो इसकी सूचना संबंधित थाना को दें। उससे इस तरह की असुविधा नहीं होगी। चैम्बर की ओर से डा. राम बाबू खैतान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार गामी ने किया। इस अवसर पर सुशील जैन, शत्रुघ्न पंजियार, ओमप्रकाश सर्राफ, ओमप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक चोधरी, मुकेश खैतान, सुशील बैरोलिया, पंकज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, महेश जुम्मानी और डा. राज अड़ोरा शामिल थे। इस अवसर पर एसडीपीओ अनोज कुमार सहित विभिन्न थानाध्यक्षों एवं निरीक्षकों को सम्मानित किया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.