City Post Live
NEWS 24x7

घूस लेते हुए औषधि निरीक्षक व चपरासी गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

#citypostliveलहेरियासराय : निगरानी टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत ड्रग इंसपेक्टर को 60 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग की टीम द्वारा आज सुबह 11 बजे जैसे ही एक व्यक्ति से दुकान का लाइसेंस रेगुलर कराने को लेकर 60 हजार कार्यालय में ड्रग इंस्पेक्टर ने दिया। वैसे ही निगरानी की 9 सदस्य टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ कार्यालय के चपरासी राजेंद्र यादव को भी निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से भी 11 हजार घूस की राशि बरामद किया गया है। वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश कुमार सिंह पहले पटना में क्षेत्रिय औषधि निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन उनका डिमोशन हो जाने के बाद उन्हें दरभंगा में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर बहाल किया गया था। निगरानी विभाग ने दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ मुजफ्फरपुर ले गई है। जहां निगरानी अदालत में उसे हाजिर कर पटना ले जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.