#citypostlive दरभंगा : सिख धर्म के अनुआईयों ने आज गुरू नानकदेव की जयंती पर मिर्जापुर स्थित गुरूद्वारा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। वहीं साहित्य विधा से जुड़े लोगों ने उनकी जयंती मनाई। 549वीं गुरू नानकदेव की जयंती पर आज सुबह गुरूद्वारा में पाठ खत्म किया गया। यह विगत 21 नवम्बर से जारी था। गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा को अच्छे ढ़ग से सजाया गया है और सबद कीर्त्तन व लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिख धर्मावलंबियों के अलावा अन्य लोगों ने भी गुरूद्वारा में मत्थे टेके। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम ज्ञानी सुन्दर सिंह की देख-रेख में किया गया। उन्होंने बताया कि सबद कीर्त्तन में अजीत कौर, इकबाल कौर, कुलजीत कौर, सुरेन्द्र कौर, परमजीत कौर, गुरजीत कौर, सचिव गुरमीत सिंह, सरदार अरविन्द सिंह, सतपाल सिंह आदि ने भाग लिया। वहीं दिन में सम्पन्न हुए लंगर में काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया। दूसरी ओर राष्टÑभाषा हिन्दी विकास परिषद् की ओर से सेनापत मुहल्ला में कवि हीरालाल सहनी की अध्यक्षता में गुरू नानकदेव जयंती का आयोजन किया गया। इस मौके पर अखिलेश कुमार चौधरी, महाकांत प्रसाद, चन्द्रमोहन पोद्दार, दीनानाथ लाल, बद्री शर्मा, दीपक प्रकाश, रविन्द्र कुमार सिन्हा, रेवती रमण पाठक, प्रकाश चन्द्र प्रभाकर, रमण कुमार झा आदि उपस्थित थे।
Read Also
Comments are closed.